गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई बाॅलीवुड एक्टर सलमान की जान के पीछे पड़ गया है। वह आए दिन सलमान खान को सीधी धमकी दे रहा है। 58 वर्षीय सलमान को कई वर्षों से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियों का सामना करना पड़ा है, जाहिर तौर पर इसका कारण है कि 1998 में राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने काले हिरण को गोली मारी थी। इस बीच एक बार फिर से भाईजान को खुली धमकी मिली है। जी हां, सलमान को एक बार फिर लाॅरेंस ने धमकी दी है। इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज में धमकी लिखी मिली। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सलमान खान से 5 करोड़ की मांग की गई। कथित तौर पर बिश्नोई गैंग के मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर सलमान खान ने पैसे नहीं दिए तो उनका हश्र पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी। व्हाट्सएप के जरिए दी गई धमकी ने ED के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं। मैसेज में चेतावनी दी गई है, ‘इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ देने होंगे। अगर नहीं तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस सलमान खान के खिलाफ धमकी को गंभीरता से ले रही है और धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज भेजने वालों की तलाश कर रही है।
सलमान की सुरक्षा को लेकर परेशान परिवार
सलमान खान का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है। उनके करीबी सूत्र ने कहा कि बिश्नोई ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है लेकिन उनका मानना है कि सलमान खान के खिलाफ नई धमकियां एक गहरी साजिश को छिपाने की चाल हो सकती है। सूत्र ने एक वेबपोर्टल से कहा, ‘क्या किसी के लिए जेल से काम करना वाकई इतना आसान है और कोई सलमान को डराने के लिए बाबा सिद्दीकी पर हमला क्यों करेगा? यह सब बहुत संदिग्ध लगता है।’