मृदुल बने घर के नए कैप्टन
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दो नामों में से एक चुनना था। मृदुल और प्रणित मोरे के बीच मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया हुई, जिसमें मृदुल को 8 वोट मिले और वे इस हफ्ते के नए कैप्टन बन गए। कैप्टन बनने के बाद उन्होंने गौरव और कुनिका का आशीर्वाद लिया।
कैप्टन बनने के बाद मृदुल ने कामों का बंटवारा किया, लेकिन इस दौरान गौरव खन्ना और अभिषेक के बीच किचन ड्यूटी को लेकर बहस छिड़ गई। गौरव ने साफ कहा कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता, लेकिन मृदुल को उन्हें जिम्मेदारी देनी पड़ी। नीलम को गौरव की मदद के लिए लगाया गया। इसके बाद गौरव ने अभिषेक को चेताया कि वो अपनी हद में रहें। घर के माहौल में एक बार फिर तनाव देखने को मिला।
तान्या को सलमान का समर्थन
दूसरी ओर, तान्या भावनात्मक रूप से टूटती नजर आईं। उन्होंने शहबाज से बातचीत में कहा कि जब उनका कुनिका से झगड़ा हुआ, तो नीलम ने हमेशा उनके खिलाफ बातें कीं। इसी मुद्दे पर वीकेंड का वार में सलमान खान ने नीलम की जमकर क्लास लगाई।