अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

नमन करें तिरंगे को बार-बार, फहरायें तिरंगा हर घर –द्वार : सारिका घारू हर घर तिरंगा फहरायेंगे, अभियान

हर घर तिरंगा अभियान” पर विशेष

हर घर तिरंगा फहरायेंगे, अभियान सफल बनायेगे : सारिका घारू

जय तिरंगा, जय भारत मां के स्‍वर के साथ फहराये हर घर तिरंगा : सारिका घारू

शुक्रवार 9 अगस्‍त से स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त तक देश भर में पुन: “हर घर तिरंगा अभियान” आरंभ हो रहा है । इस अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने आमलोगों से अपील की कि अमृत महोत्‍सव के इस गौरवपूर्ण कालखंड में हमारे वीर शहीदों को नमन करते हुये हर घर तिरंगा फहरायें और अपनी देशभक्ति वाली सेल्‍फी अपलोड करे । सारिका ने कहा कि यह अभियान देशवासियों के अंदर राष्‍ट्रभक्ति की भावना का संचार करने के साथ भारतमाता के वीर सपूतों के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने का एक माध्‍यम होगा । सारिका ने बताया कि आप वेबसाईट harghartiranga.com पर अपनी तिरंगे के साथ देश भक्ति वाली तस्‍वीरअपलोड करके सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त कर सकते हैं । ये प्रमाणपत्र देशवासियों को राष्‍ट्र की एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने के लिये “हर घर तिरंगा अभियान” की तरफ से दिया जायेगा ।

– सारिका घारू @GharuSarika

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button