संघ शाखा से निकलते हैं संस्कारवान और सेवा-भावी नागरिक — सतीश पिंपलीकर
महावीर नगर में संघ शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन, 57 बाल स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन और देशभक्ति


भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महावीर नगर द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का भव्य पथ संचलन निकाला गया। संचलन मन्निपुरम कॉलोनी मैदान से प्रारंभ होकर मन्निपुरम कॉलोनी, लिंक रोड-3, बिट्टन मार्केट, रविशंकर नगर, चार इमली होते हुए पुनः मन्निपुरम मैदान में सम्पन्न हुआ।
संचलन में कुल 57 बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ सहभागिता की। कदमताल और देशभक्ति के नारों से पूरे मार्ग में जोश और एकता का वातावरण बना रहा। स्वयंसेवकों के परिपूर्ण अनुशासन और सामूहिकता ने उपस्थित नागरिकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
संचलन के पूर्व आयोजित सभा में मुख्य वक्ता अभिलेखागार प्रांत टोली के सदस्य सतीश पिंपलीकर ने कहा कि संघ की शाखा से जुड़े बालक समाज में सेवा, सदाचार और सुसंस्कार के प्रतीक बनते हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अनेक बच्चे संसाधनों के अभाव और प्रतिकूल वातावरण के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ने को विवश हो जाते हैं, परंतु संघ का स्वयंसेवक वहीं जाकर शिक्षा, स्वच्छता और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था में सहयोग करता है।
उन्होंने कहा कि शाखा से निकला स्वयंसेवक न केवल स्वयं में अच्छा आचरण और व्यवहार-कुशलता विकसित करता है, बल्कि समाज के प्रति सेवा-भाव भी अपनाता है। यह संस्कार संघ में स्वतः विकसित होते हैं — किसी आदेश या आग्रह से नहीं, बल्कि प्रेरणा से।
सतीश पिंपलीकर ने कहा कि संघ में न जाति का भेद है और न ऊँच-नीच का। यहां सभी एक ही भावना से जुड़े हैं — राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज में एकता, सहयोग और संस्कारित नागरिकों का निर्माण करना है।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कौरव ने किया और उन्होंने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मन्निपुरम कॉलोनी अध्यक्ष आशीष यादव, महावीर नगर संघचालक सुधीर जैन, नगर कार्यवाह मथुरा प्रसाद सहित अनेक गणमान्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में राजेश दांगी, प्रशांत पांडेय, देवराज त्रिपाठी, जितेन्द्र तिवारी और हेमंत सेन आदि स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग दिया। दर्शक दीर्घा में पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, भाजपा प्रदेश झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय सहित अभिभावक गण एवं कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।




