खबर
संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा 2 दिवसीय मेला सतरंगी सावन मानस भवन में आयोजित किया गया

संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा2 दिवसीय मेला सतरंगी सावन मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसके दूसरे दिवस में मुख्य अतिथि श्रीमती डॉली शर्मा जी द्वारा दीप प्रचलन किया गया इस अवसर पर एवरेस्ट विजेता मेघा परमार मेघा परमार जी बिना सांसद प्रतिनिधि नवीन पालीवाल जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए और दूसरे दिवस में हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं शहर की विभिन्न बहनों ने अपनी नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति संस्कार के मंच पर दी संस्कार के अध्यक्षता श्रीमती डॉ रश्मि अग्रवाल जी ग्रहणियों को आत्मनिर्भर बनाना है इस मेले में 50 से ज्यादा दैनिक उपभोग की वस्तुओं के स्टॉल उद्यमी महिलाओं को संस्कार परिवार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।