कलेक्टर से मिला संतनगर का व्यापारी और सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल

कलेक्टर से मिले व्यापारी और समाजगण, जो स्थिति बांग्लादेश में हिंदुओं की है वैसे ही स्थिति संत नगर भोपाल में सिंधियों की है : डेलिगेशन
भोपाल। जो स्थिति बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही है वहीं स्थिति भोपाल में संत नगर फाटक रोड के व्यापारियों की हो रही है यह बात सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल के वर्तमान अध्यक्ष किशोर तनवानी ने कलेक्टर ने कहीं। नरेश ज्ञानचंदानी हुजूर विधानसभा प्रत्याशी एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के नेतृत्व में डेलिगेशन भोपाल कलेक्टर को शैलेंद्र विक्रम सिंह एवं एडीएम ऋतुराज से मिली उन्होंने संत हिरदाराम नगर के फाटक रोड पर बना रहे ब्रिज के कारण टूटी दुकानों के दुकानदारों के साथ कलेक्टर को पहले विस्थापित करने और बाद में तोड़फोड़ की कार्यवाही करने के लिए कहा एवं कलेक्टर को संपूर्ण दुकानों के रजिस्ट्री आदि कागजात दिखाए गए एवं उसकी प्रतिलिपि जमा की गई शैलेंद्र विक्रम सिंह ने दुकानदारों के दस्तावेजों को देखने के उपरांत कहा कि शासन आपको जल्द ही उचित स्थान देगा इसके लिए हम प्रतिबंध है जो स्थिति बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही है वैसे ही स्थिति भोपाल में संत नगर फटक रोड के व्यापारियों की हो रही है यहां बात सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल के वर्तमान अध्यक्ष किशोर तवानी ने कलेक्टर से कहीं फाटक रोड के दुकानदारों ने कहा कि कहां की लाडली बहन का भला करने की बात करने वाली भाजपा सरकार बहनोईयों की रोजी-रोटी छीनने का काम कर रही है। नरेश ज्ञानचंदानी और साथियों ने कलेक्टर से सिविल अस्पताल के बाहर, सिविल अस्पताल के पीछे, पुलिस थाने संत नगर के बाहर, कृष्ण परिसर के पीछे, पशु चिकित्सालय के बाहर, पुरानी पुलिस लाइन ,शासकीय कन्या विद्यालय ,फायर ब्रिगेड या विसर्जन घाट स्थित प्रस्तावित होकर कॉर्नर की जगह चिन्हित कर तत्काल आवंटित करने की आग्रह किया । डेलिगेशन में अशोक मारण किशोर तवानी हरीश नागदेव दिनेश मेघवानी राजेश पुरानी प्रदीप आडवाणी शंकर सचदेवा आनंद सावधाणी, भरत असवानी राज मनवाणी एवं पीड़ित कई व्यापारिक गण मौजूद रहे।