ब्राह्मण समाज के खिलाफ अशोभनीय बयान देने वाले संतोष वर्मा को बर्खास्त किया जाए – गंगा प्रसाद शास्त्री
भोपाल। अजाक्स के नव नियुक्त अध्यक्ष संतोष वर्मा के विवादित बयान से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है । पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने कहा कि समाज के खिलाफ ऐसा बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे धूर्त अधिकारी को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं सरकार इसको तुरंत सरकारी पद से बर्खास्त करें सनातन संस्कृति को कलंकित करने की विचारधारा वाले महान दुष्ट व्यक्ति को,सरकार, कठोर से कठोर दंड दिलावे अन्यथा केवल ब्राह्मण समाज ही नहीं अपितु समग्र हिंदू समाज रोड पर करेगा उग्र आंदोलन विवादित बयान देने वाले संतोष वर्मा से,अभी तक, इस्तीफा नहीं लिया गया यह कैसा खिलवाड़ है ब्राह्मणों को हल्के में ना समझे सरकार अन्यथा महंगा पड़ेगा यह बयान, यह सरकार की निष्क्रियता का ही कारण है जो जिसके मन में आता है वह बयान बाजी करने में लगे हुए हैं, सरकार ऐसा ना समझे कि हम समझ नहीं रहे हम ब्राह्मण हैं ब्राह्मण बुद्धि क्या करेगी यह तो भविष्य बताएगा रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील, के गांव की छोटी सी 6 वर्ष की बिटिया के साथ दुष्कर्म करने वाला भी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है,। आखिर यह सब क्या हो रहा है क्यों हो रहा है, प्रदेश सरकार कुंभकर्ण की निद्रा में है,। सनातन धर्म के देवताओं, पर एवं सवर्णो पर, जिसके जो मन में आता है वही बयान बाजी करते रहते हैं अब नहीं किया जाएगा किसी भी कीमत पर ऐसे बयानों को बर्दाश्त। सरकार उठावे तत्काल तुरंत कठोर कदम, नहीं तो हम हिंदू अब मौन रहने वाले नहीं है। ऐसे व्यक्तियों के लिए कठोर से कठोर सजा की अपेक्षा के सहित। यह मांग पंडित गंगा प्रसाद आचार्य (धर्माधिकारी) अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ शाखा मध्य प्रदेश की।



