रवींद्रनाथ टैगोर भवन में “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के समापन अवसर पर सपना दीदी ब्रह्माकुमारी सेंटर मुखर्जी नगर बालाजीपुरम को किया गया सम्मानित

जिला विदिशा पुलिस के तत्वावधान में 15 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए गए “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम का आज रविंद्र नाथ टैगोर भवन में समापन हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान सपना दीदी द्वारा निरंतर चलाए जाने, गांव-गांव में जाकर रथ यात्रा एवं रैली के माध्यम से अलख जगाने, बालाजीपुरम ब्रह्माकुमारी केंद्र पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजन, शहर में विभिन्न कार्यालय, संस्थाओं संगठनों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को बहुत ही शानदार एवं जानदार तरीके से आपने चलाया। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा रही। आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए विदिशा विधायक मुकेश टंडन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी द्वारा आपको मंच पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अभय सिंह जी विदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी पुलिस अधीक्षक श्री रोहित जी केसवानी जिला वन मंडल अधिकारी श्री हेमंत जी यादव एडिशनल कलेक्टर श्री डामोर जी आदि उपस्थित रहे।