हिन्दी भाषा के माध्यम से सामाजिक समरसता थीम पर सारिका ने किया काव्यपाठ

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय कटनी के भाषा एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य संगोष्ठी में सारिका घारू द्वारा “हिन्दी भाषा के माध्यम से सामाजिक समरसता के लक्ष्य की प्राप्ति” थीम पर आधारित काव्य पाठ किया गया । काव्यपाठ को सारिका ने ऑनलाईन प्रस्तुत किया । शुक्रवार को महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, करौंदी, कटनी के विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप मे विज्ञान भारती महाकोशल प्रान्त के अध्यक्ष प्रो. एस. पी. गौतम उपस्थित थे । कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जय प्रकाश शुक्ला तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार त्रिपाठी थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक चन्द्र परिडा ने किया । सह सचिव डॉ. सूरज पाण्डेय सहयोगी के रूप में थे । इस कार्यक्रम में प्रो. राजेश कुमाऱ डॉ. प्रकाश उपाध्याय़ डॉ. केदार गुप्ता डॉ. दमयंती शर्मा श्री यशपाल सिंह डॉ. शुभ्रता मिश्रा श्री पंकज दीक्षित ने भी काव्य पाठ किया ।