भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा 14 अक्टूबर को क्रीडा विभाग द्वारा टेबलटे निस विधा में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में निम्नलिखित महाविद्यालयों द्वारा स्पधी में सहभागिता की गई-
1. बाबूलाल गौर शासकीय महाविद्यालय 2. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल 3. जवाहर लाल नेहरु महाविद्यालय 4. आर.आई. ई. महाविद्यालय भोपाल 5. सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल
क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेता दल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल रहा। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में उप विजेता दल आर.आई. ई. महाविद्यालय भोपाल रहा। प्रतियोगिता का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि खेल भावना से खेलना सर्वोपरि है, हार जीत तो सत्त प्रक्रिया है। तथा उनके द्वारा विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहन एवं बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रेक्षक डॉ. ए.डी.सिंह चयन समिति सदस्य डॉ. संजय दीक्षित, डॉ. सुषमा तिवारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रश्मि केला होलानी टेबल-टेनिस एसोसियेशन के अम्पायर गण एवं डॉ मुकेश दीक्षित डॉ. पी. के खरे डॉ. रानू वर्मा डॉ. प्रतिमा खरे डॉ. अर्पणा बादल डॉ मोनिका सिंह डॉ निशी वर्मा दीपक चौरसिया, शीबा खान और महाविद्यालय की समस्त छात्रायें उपस्थित रही । क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रश्मि केला होलानी द्वारा इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन सबंध में संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य द्वारा विजयी टीम को ट्रेकसूट प्रदान करने की घोषणा की गई।