सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल।सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह आयोजन बैंक आफ बडौदा द्वारा प्रायोजित था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा एस बी गोस्वामी, बैंक आफ बडौदा के अधिकारी उपस्थित रहे।स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता के विषय में मातृभाषा का महत्व , हमारी भाषा हिन्दी तथा प्रकृति और पर्यावरण था।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में हिन्दी भाषा के महत्व को स्थापित करते हुए छात्राओं को आशीर्वचन दिये।हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डा कीर्ति शर्मा ने कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा के साथ साथ राष्ट्रीय एकता की भाषा है,यह हमारी संस्कृति और संस्कारों की संवाहक है। हिन्दी के प्रारंभिक पैरवीकारों में अधिकांश उन राज्यों से थे जिनकी मातृभाषा हिन्दी नहीं थी, आज हिन्दी विश्व की प्रमुख भाषा के रूप में परचम लहरा रही है, उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा की संवेदनशीलता और शक्ति की दृष्टि से विश्व के विचारकों ने इसे प्रथम स्थान पर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत की राजभाषा हिंदी अत्यंत सरल भाषा है और हम हिन्दी भाषियों का कर्तव्य और संवैधानिक जिम्मेदारी है कि हम इसका विकास करे इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बैंक आफ बडौदा द्वारा पुरस्कार दिये गये