सर्व राव समाज महासभा ने कवि राव चंद्रवरदाई का मनाया जन्मोत्सव
भोपाल। सर्व राव समाज महासभा ने कवि राव चंद्रवरदाई का जन्मोत्सव राजधानी स्थित हिंदी भवन में मनाया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने कवि राव चंद्रवरदाई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सर्व राव समाज महासभा के संस्थापक एवं संरक्षक विमल राव ने कहा कि कवि राव चंद्रवरदाई सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सभा के प्रमुख सदस्य और कवि थे। विमल राव ने कहा कि कवि राव चंद्रवरदाई की कविताएं समाज के लिए प्रेरक हैं। उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को इशारों में ही मोहम्मद गौरी कहां बैठा है इस बारे में बता दिया था उनकी कविता की लाइन को याद करते हुए विमल राव ने कहा कि चंद्रवरदाई में इतनी अद्भुत काव्य प्रतिभा थी । उन्होंने तुरंत पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गौरी कितनी दूरी पर कहां बैठा है इस बारे में जानकारी दे दी थी ।चार हाथ 24 गज चंगुल अष्ट प्रमाण ता ऊपर सुल्तान बैठा है अब ना चूक चौहान। उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों को जागरूक करना चाहते हैं और शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि लोग आगे बढ़ सके शिक्षा ही समाज के उत्थान में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। वही सर्व राव समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राव राठौड़ ने कहा कि कवि राव चंद्रवरदाई पूरे समाज के लिए गौरव हैं हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा शामिल हुए और अपना संबोधन दिया।