शासन- प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी है सर्व समाज जनसेवक संगठन
सरकार की योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य-नंदलाल यादव

महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण पर जोर -अर्चना जैन
भोपाल, 15 जून। सर्व समाज जन सेवक संगठन के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक राजधानी स्थित गांधी भवन में आयोजित की गई। इस दौरान गांधी भवन में ही सर्व समाज जन सेवक संगठन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सर्व समाज जन सेवक संगठन के कार्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहा कि आज यहां पर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है ।हमारा संगठन प्रदेश के 230 विधानसभाओं में कार्य कर रहा है। संगठन का मुख्य कार्य मानवता की सेवा करना है, हमारा संगठन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक और पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य करता है। यादव ने कहा कि सर्व समाज जन सेवक संगठन शासन प्रशासन और जनता के बीच कड़ी की तरह कार्य करता है। योजनाओं का लाभ मिलने में यदि कहीं कोई कमी नजर आती है तो हम इस बात को भी सरकार तक पहुंचते हैं। यह संगठन पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है और हम चाहते हैं कि इसमें युवा , महिलाओं और बुजुर्गों सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।
संगठन सभी धर्म और समाज के लिए है-अर्चना जैन
इस अवसर पर भारत सरकार नीति आयोग की सदस्य अर्चना जैन ने कहा कि हम महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । हमारा संगठन सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है इसके साथ ही सर्व समाज जन सेवक संगठन सभी धर्म और समाज के लोगों के लिए कार्य करता है ।गरीब , असहाय और कमजोर सभी के संगठन खड़ा है।
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में चंदर सिंह मालवीय प्रदेश उपाध्यक्ष, दीनदयाल सावनेर प्रदेश सचिव ,हेमलता कोठारी , भारती, और श्रीवास जी इंदौर सहित काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।
संगठन के प्रमुख उद्देश्य :-
1) शिक्षा संबंधित कोचिंग संस्थानों एवं करना। छात्र एवं छात्रा को विद्यालयों, महाविद्यालयों (कॉलेज), अन्य पाठ्यक्रम के आधार पर प्रवेश कराने हेतु पूर्ण प्रयास
2) स्वास्थ्य संबंधित कोई व्यक्ति/भाई या बहन किसी गंभीर बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ हो तो उसका इलाज कराने में पूर्ण प्रयास करना।
3) प्रशासनिक कार्य – पुलिस थाना, कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम (जोन), कोर्ट कचहरी, तहसील, यातायात विभाग अन्य विभाग की कोई भी समस्या के हल के लिए पूर्ण प्रयास करना।
4) आपातकालीन सेवा किसी व्यक्ति भाई / बहन की मदद करना, विकलांग व्यक्ति की सहायता करना, प्रताड़ित वरिष्ठ / बुजुर्ग नागरिक को न्याय एवं सहायता दिलाना, सूचना मिलते ही तुरंत स्थान पर पहुंचना ।
5) रोजगार संबंधित – बेरोजगार युवक/युवती को रोजगार दिलवाना।
6) खेलकूद गतिविधि – कोई भी युवक/युवती राष्टीय खेल गतिविधि में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए हर संभव प्रयास करना।
7) केन्द्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं में सहायता प्रदान करता है।
7987233567 | 8989834508 | 7000553422 | 898125554 | 7869458694