एसडीएम गुप्ता पहुंचे मांडू, जहाज महल क्षेत्र के दुकानदारों की ली बैठक
जहाज़ महल हेरिटेज स्ट्रीट पर देखी व्यवस्था, एक लाइन में दुकान दिखे ऐसा हो प्रयास

मांडू न्यूज/गुरुवार को पीथमपुर एसडीएम राहुल गुप्ता मांडू पहुंचे। एसडीएम ने जहाज महल हेरीटेज स्ट्रीट क्षेत्र में दुकान लगाने वाले व्यवसाईयों और रिक्शा वालो से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट मांडू के पर्यटन को बड़ी सौगात है। इसकी सुंदरता बनी रहे और रख रखाव अच्छे से हो यह हम सबकी जवाबदारी है। इसके लिए हम यह प्रयास करें कि साफ स्वच्छता बनी रहे। यहां आने वाले पर्यटकों से सभी मर्यादित व्यवहार करें। दुकानदारों को अपनी दुकान को अच्छे से सजाने और फुटपाथ से दूरी पर दुकान लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ दुकानदार जो फुटपाथ के बाहर तक आ गए थे उन्हें हटाया गया। कुछ बैनर पोस्टर और होर्डिंग जो हेरिटेजस्ट्रीट के बीच खबो पर लगे थे वह उन्हें भी हटाया गया। इस दौरान नालछा तहसीलदार राहुल गायकवाड, सीएमओ मांडू सुशील सिंह ठाकुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी सभी दुकानदारों को कहां की नगर परिषद और प्रशासन उनके साथ है नियमानुसार अपना व्यवसाय करें। एसडीएम गुप्ता ने कहा कि मांडू देश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहां देश और विदेश से पर्यटक आते हैं। हम सभी यही प्रयास करें कि हम ऐतिहासिक स्वरूप के मुताबिक सभी मका नों और दुकानों को एक जैसा करें। इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। जिससे इस क्षेत्र का आकर्षण और भी बढ़ जाए। उन्होंने कहा मांडू में रात्रि मैं पर्यटक यहां स्टेकरें इसके लिए रात्रि कालीन पर्यटन स्थलों को विकसित करना होगा। साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी होना चाहिए।
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814