प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आने के दौरान वरिष्ठ माकपा नेता घर में नजरबंद
माकपा ने सरकार व पुलिस-प्रशासन की घोर भर्त्सना की

भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आने के दौरान सुबह 10 बजे के आसपास पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य समिति सदस्य पूषन भट्टाचार्य के एयरपोर्ट रोड स्थित निवास पर स्थानीय गांधीनगर पुलिस स्टेशन के टीआई के नेतृत्व में पुलिस टीम आई तथा श्री भट्टाचार्य को प्रधानमंत्री की वापसी तक घर से न निकलने की हिदायत दी। उसपर दो पुलिस कर्मी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक श्री भट्टाचार्य के घर के बाहर तैनात रहे तथा पार्टी नेता को नजरबंदी में रखा। पार्टी जिला समिति ने इस पुलिस-प्रशासन के इस कृत्य की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये का एक और निदर्शन है। पार्टी जिला सचिव टी के तिग्गा ने इसे पूर्णतः अवैधानिक कृत्य बताते हुए कहा कि यह एक डरी हुई सरकार की कार्रवाई है। पार्टी ने भोपाल पुलिस से मांग की है कि किस कारण यह कार्रवाई की गयी उसे बताए। एक अखिल भारतीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टी के नेता को इस तरह परेशान किया जाना उनकी निजता का उल्लंघन है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।