वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीराज सिंह बने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के सह सचिव
भोपाल जिला कार्यकारिणी का गठन

भोपाल। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब पब्लिक ट्रस्ट, भोपाल की जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में कुल 21 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इस कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वीराज सिंह को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पृथ्वीराज सिंह पिछले 32 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और वर्तमान में स्वयं के सांध्य दैनिक पृथ्वी लहर का प्रकाशन रहे हैं। संगठन ने उनके अनुभव और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट करना, उनके हितों की रक्षा करना, तथा पत्रकारिता के स्तर को और ऊँचा उठाना है। इसके अंतर्गत प्रेस क्लब द्वारा सम्मान समारोह, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संगोष्ठियाँ एवं सामाजिक जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा।
नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष कृष्णकांत सोन,उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ,महासचिव सुनील अग्रवाल,सचिव विवेक गुप्ता हरीश धाकड़ राकेश शर्मा
सहसचिव आदर्श चौधरी, पृथ्वीराज सिंह, संजय सोनी
संगठन मंत्री अशोक गौतम, सदस्यगण पवन श्रीवास्तव, अरविंद वर्मा, राजकुमार मिश्रा, मुकेश रावत, नीरेश गौर, दिलीप मानवियार,रामगोपाल राजपूत, कृष्णा शर्मा, संतोष पगारे, शिवानी गुप्ता, एवं रजत परिहार को शामिल किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी ने संकल्प लिया है कि प्रेस क्लब संवाद, सहयोग और पत्रकारिता की निष्पक्षता का मजबूत मंच बनेगा। साथ ही भोपाल के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेगा।