सेंसेक्स 592.93 अंक की तेजी के साथ 76,617.44 के स्तर पर बंद हुआ

लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 2 अप्रैल को मजबूत वापसी की। सेंसेक्स 592 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,300 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। आज की तेजी की अगुआई आईटी और बैकिंग शेयरों ने की। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुई। शेयर बाजार में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से ठीक पहले आई है। ट्रंप आज देर शाम रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। व्हाइट हाउस का कहना है ये टैरिफ ऐलान तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे।कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 76,617.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 166.65 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹3.53 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 अप्रैल को बढ़कर 412.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 1 अप्रैल को 409.43 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 4.92 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 2.04 फीसदी से लेकर 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 0.41 फीसदी से लेकर 0.88% तक की गिरावट देखी गई।