
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 11 अप्रैल को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 1,310 अंक की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी भी उछलकर 22,850 के पार पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के फैसले से निवेशकों को जोश हाई दिखा। यहां तक कि एशियाई बाजारों में कमजोरी का भी मार्केट्स पर कोई खास असर नहीं दिखा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू एक दिन में करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.84 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.04 फीसदी तक उछल गया। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में देखने को मिली।कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,310.11 अंक या 1.77 फीसदी की तेजी के साथ 75,157.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 429.40 अंक या 1.92 फीसदी बढ़कर 22,828.55 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹7.72 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 अप्रैल को बढ़कर 401.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 9 अप्रैल को 393.82 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 4.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 2.84 फीसदी से लेकर 3.72 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर हरे निशान में बंद
वहीं सेंसेक्स के बाकी 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें एशियन पेंट्स (-0.76) और टीसीएस (-0.43) के स्टॉक शामिल रहे।