
भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स जहां 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने फिर 23,300 के स्तर को पार कर लिया। सबसे अधिक खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 10.7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर नरमी। ट्रंप ने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ छूट की घोषणा की, और साथ ही ऑटो टैरिफ पर भी फिलहाल “रोक” की बात कही। इससे ग्लोबल मार्केट्स को राहत मिली और भारतीय बाजार ने भी इसे खुले दिल से अपनाया।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1577.63 अंक या 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 76,734.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 500 अंक या 2.19 फीसदी बढ़कर 23,328.55 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹10.74 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 अप्रैल को बढ़कर 412.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को 401.55 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 10.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.74 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 6.84 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 4.13 फीसदी से लेकर 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद
वहीं सेंसेक्स के बाकी 2 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। आईटीसी का शेयर 0.36 पर्सेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर का भाव 0.28 फीसदी टूटकर बंद हुआ।