पर्यावरण के लिए गंभीरता से जागरूकता जरूरी ” डॉ प्रदीप नंदी

भोपाल 29 जून. बीएमए मासिक व्यख्यानमाला के अंतर्गत अतिथी पर्यावरण विशेषज्ञ वक्ता डॉ प्रदीप नंदी का व्याख्यान होटल विग्पश्री में आयोजित किया गया उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा पर्यावरण एक गम्भीर समस्या है इस पर जागरूकता जरूरी है जल सरक्षण ,पेड़ो का सरंक्षण , पलास्टिक पर प्रतिबंध और पेट्रोल ,डीजल के प्रयोग पर नियंत्रण जरूरी हैं उन्होंने श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए.
बीएमए अध्यक्ष सुनील भार्गव ने प्रारंभ में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुवे लगातार सफल व्याख्यानमाला के आयोजन के लिए सदस्यो को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में मास्टर आरुष सिंग ने सिंथेथाइजर पर संगीतमय प्रस्तुति भी दी कार्यक्रम का संचालन मानद सचिव डॉ आदित्य गुप्ता ने किया आभार प्रदर्शन आर जी दिवेदी ने किया कार्यक्रम में 50 से अधिक कॉरपोरेट सदस्य ओर औद्योगिक प्रबंधक उपस्थित थे।