खबरमध्य प्रदेश
सेवा संकल्प युवा संगठन के द्वारा आज रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को उपहार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौधों को भी उपहार के रूप में दिये गए


भोपाल । सेवा संकल्प युवा संगठन के द्वारा आज रक्षा बंधन पर्व पर बहनों को उपहार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पौधों को भी उपहार के रूप में दिया गए बहनों से पौधा रोपण और उनकी रक्षा का संकल्प दिलाया संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि संगठन के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न कार्य किया जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज पर्यावरण का संदेश देने हेतु 51 बहनों को पौधों का उपहार दिया गया,
*बहने अब अगले वर्ष से पौधे को भी बंधेगी रक्षा सूत्र*
मालवीय ने बताया कि बहनों ने पौधे रोपन के साथ साथ इनकी रक्षा का संकल्प लिया सभी ने अगले वर्ष से इन पौधो को भी रक्षा सूत्र और उनकी देख भाल करने का संकल्प लिया इस अवसर पर बहन अचर्ना शर्मा, रेखा बाथवी, पूजा मालवीय,राखी सोलंकी, प्रीति मालवीय, सुनीता मालवीय, आरती मालवीय, सहित सभी बहनों ने संकल्प लिया



