सेवा संकल्प युवा संगठन ने बड़ी झील से प्लास्टिक और कांच की बोतल निकाल कर की स्वच्छ जल,स्वच्छ तालाब अभियान की शुरुआत

भोपाल । रविवार को सुबह जहाँ मौसम का आंनद लेने सेकड़ो लोग झील किनारे पहुंचे तब तक सेवा संकल्प युवा संगठन के करीब दो दर्जन से अधिक युवा हाथों में ग्लब्स और मास्क पहन कर सुबह 8 बजे बड़े तालाब में उतार चुके थे, युवाओं के बड़ी झील वोट क्लब के पास से झील के किनारे से प्लास्टिकयुक्त सामग्री, सूखा कचरा, डिपोजल, कांच की बोतल, कपड़े आदि तालाब से निकाले
2 बोरी काँच की बोतलें और 8 बोरी प्लास्टिक की बोतल निकली
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि किनारे से 2 बड़ी निगम की बोरी भरकर कांच बोतलें लोगो ने फेंकी जिसे सावधानी से निकाला गया इसके साथ अन्य वस्तुएं निकाली, कुल 8 बोरी में कचरा निकला जो नगर निगम के डंपर में भरा गया साथ ही आम राहगीरों को स्वच्छता का संदेश दिया गया, मालवीय ने बताया कि मानसून की शुरुआत होने ही वाली है झील के किनारे लगा कचरा, वापस झील में जाकर जल दूषित करता, इसको को देखते हुए संगठन के युवाओ ने इस अभियान के शुरुआत की है कार्यक़म में जोन 21 की अध्यक्ष आरती राजू अनेजा, नोडल अधिकारी अजय सोलंकी, डीएसएस विपिन बरेले, सुपरवाइजर सुधीर शाह एवं महेश भारती ने भी श्रमदान किया और आम नागरिकों को कचरा न फैलाने की समझाइश दी गई इस अवसर पर संगठन यश जैन, ज़ोएब खान, सचिन सोलंकी, लकी नेगी, सुमित मालवीय, प्रिंस मालवीय, अजय सेंगर, सहित संगठन के सभी युवा मौजूद रहें ।