मध्य प्रदेश
सेवा संकल्प युवा संगठन ने चंदन का टीका और गुलाब देकर हिन्दू नव वर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

भोपाल
संकल्प युवा संगठन के द्वारा आज हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर पुराने शहर के तलैया स्थिति श्री कालका मंदिर काली घाट में श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक और गुलाब देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि संगठन के युवाओं के द्वारा हिन्दू नव वर्ष पर काली मंदिर में आये सेकड़ो श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक कर स्वगात किया, इस अवसर पर काली मंदिर के प्रबंधक रजनीश बगवार एवं संगठन के यश जैन, सुमित मालवीय, विवेक श्रीवास्तव, प्रिन्स मालवीय, दीपक साकरे, मौजूद रहे,