खेलमध्य प्रदेश

वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में एसजीएसयू की टीम आज दो मैच जीत अगले दौर में पहुंची

भोपाल। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय की टीम आज दो मैच जीतकर अगले दौर में पहुंची। आज पहला मैच एसजीएसयू विरुद्ध यूनिवर्सिटी आफ कोटा के साथ खेला गया। एसजीएसयू ने 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। एसजीएसयू की उषा ने 3, तनु ने 2, चंचल ने 1 और हनी ने 1 गोल दागे। वही दिन का दूसरा मैच महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी भावनगर, गुजरात के मध्य खेला गया। एसजीएसयू ने इसे भी 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंची। एसजीएसयू से हनी ने 1, उषा ने 1, तनु ने 1 और दिशा ने 1 गोल दागे।

यह टूर्नामेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में दिनांक 8 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर रंजीत और कोच श्री अविनाश राजपूत की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश कर रहे हैं।

टीम में तनु बिसेन बीपीईएस, दिशा बघेल बीपीईएस, चंचल वर्मा एमए, पूजा नागले बीपीईएस, कनक यादव बीपीईएस, हनी चावला बीपीईएस, शिखा एमए, सुहानी नोरिया बीपीईएस, उषा कुमारी एमए, नेहा साउता बीपीईएस, निंगोंबम रोजी देवी बीपीईएस, अपूर्वा राणा बीपीईएस, नेहा बीपीईएस, संध्या मेहरा एमपीईएस, ईशा चौरसिया बीपीईएस, निधि पचलानिया बीपीईएस, मानसी लस्करी बीपीईएस और वंशिता बीपीईएस उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों को एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कुलपति डॉ. अजय भूषण, कुलसचिव डॉ सितेश सिन्हा और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने बधाई व शुभकामनाएं दीं ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button