मध्य प्रदेश

अग्निवीर वायु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने एसजीएसयू की स्कोप डिफेंस एकेडमी 28 जुलाई से शुरू कर रही प्रशिक्षण बैच

इंडियन एयर फोर्स में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) के अंतर्गत स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा 8 सप्ताहीय प्रशिक्षण बैच की शुरुआत 28 जुलाई से की जा रही है जिसमें लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण (Physical Test) की पूरी तैयारी कराई जाएगी। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत पूर्व सैन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुशासन, नेतृत्व और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। भारतीय वायुसेना और थलसेना के अनुभवी अधिकारी अग्निवीर वायु, एनडीए, सीडीएस, एफकैट, एसएसबी इत्यादि डिफेंस परीक्षाओं के लिए तैयार में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। साथ ही सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इसमें मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त, थलसेना), कर्नल के.पी. सिंह (सेवानिवृत्त, थलसेना), कैप्टन आर.एम.एल. सोमल (सेवानिवृत्त, भारतीय नौसेना), वैज्ञानिक श्री रमेश चंद्रा (मनोवैज्ञानिक), विंग कमांडर मनीष मिश्रा (सेवानिवृत्त, वायुसेना), विंग कमांडर अरुण पांडे (सेवानिवृत्त, वायुसेना), लेफ्टिनेंट कमांडर दीपिका सिंह (सेवानिवृत्त) सहित अन्य अनुभवी सैन्य प्रशिक्षकों की विशिष्ट टीम शामिल है। इस पहल पर मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव (से.नि. थलसेना) ने कहा, “स्कोप डिफेन्स अकादमी में हम ऐसा प्रशिक्षण दे रहे हैं जो बिल्कुल सेना की वास्तविक ट्रेनिंग की तरह है — चाहे वह अनुशासन हो, फिजिकल फिटनेस हो या इंटरव्यू की तैयारी। हमारा उद्देश्य केवल युवाओं को परीक्षा पास कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि हम उन्हें एक ऐसा व्यक्तित्व देने की ओर अग्रसर हैं जो राष्ट्रसेवा के लिए तैयार हो, आत्मविश्वासी हो और जीवन भर अनुशासित रहे। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा: “स्कोप डिफेन्स अकादमी केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं के भीतर सेवा, साहस और नेतृत्व जैसे गुणों का निर्माण करने का एक संकल्प है। हम ऐसी प्रशिक्षण प्रणाली दे रहे हैं, जो युवाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से उस स्तर पर तैयार करती है, जहाँ वे सेना जैसी चुनौतीपूर्ण सेवाओं के लिए आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सकें। इस अवसर पर कुलगुरू डॉ. विजय सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एसजीएसयू का विज़न है — अनुशासन से व्यक्तित्व का निर्माण और उस व्यक्तित्व से राष्ट्र की रक्षा। हमारा सपना है कि हर युवा में एक सच्चे सैनिक की भावना जागे, जो राष्ट्र सेवा को केवल नौकरी नहीं, अपना कर्तव्य समझे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button