
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आतंकियों पर की जाने वाली कार्रवाई को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। इस दौरान गृह मंत्री ने कुछ मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के कांग्रेस के शासनकाल के दौरान देश छोड़कर भागने का मुद्दा भी उठा दिया। उन्होंने इस दौरान दाऊद इब्राहिम से लेकर 2010 में भागे इकबाल कासकर तक का नाम ले लिया। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर विपक्ष की तरफ से सरकार पर उठाए सवालों को लेकर शाह ने कहा, “ये पूछ रहे थे कि बायसरन घाटी के जो गुनहगार हैं, वे पाकिस्तान भाग गए। ये कहते थे कि गृह मंत्री क्या करते हैं, जिम्मेदारी लें। हमारी तो सेना और सीआरपीएफ ने ठोंक दिया। अब न तो मेरा जवाब देना बनता है, न उनका मांगना बनता है। लेकिन मैं उनसे कुछ पूछना चाहता हूं।”