शा.हमीदिया महाविद्यालय लि शतप्रतिशत मतदान करने की शफत दिलाई एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भोपाल
शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल शिवानी द्वारा शपथ दिलाई गई , तत्पश्चात वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम थीम पर पोस्टर मेकिंग एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एवं मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गगया, जिस में निर्णायिका डॉ. रेखा धीमान चित्रकला विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजय खैरनार ,द्वितीय स्थान वीरेंद्र प्रताप सिंह, तृतीय स्थान चित्रा लक्ष्यवाणी में प्राप्त किया एवं नोडल अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया के द्वारा छात्रों को अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए संबोधित किया गया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर पी शाक्य ,डॉ मीता वर्मा, कैंपस एंबेसडर राकेश पंडित, इरफान अंसारी, स्टेट अवोर्डि दानिश खान, स्वयंसेवक वसीउद्दीन खान, प्रियांशु साहू , प्रीतम लववंशी, आदर्श सेन, रितेश सैनी, अजय छात्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।