शाहिद कपूर अब डांस करते हैं सुपरस्टार की तरह,” बोले बॉस्को मार्टिस

शाहिद कपूर के डांस के विकास की झलक उनकी आने वाली एक्शन फिल्म देवा के पहले गाने भसड़ मचा में दिखाई देती है। बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना कपूर की बेहतर डांसिंग स्किल्स और उनके किरदार को ऊर्जा के साथ निभाने की क्षमता को दर्शाता है। मार्टिस कहते हैं, “वह तकनीकी रूप से मजबूत हैं। उन्होंने हमेशा पूरे जोश के साथ कोरियोग्राफी की है, लेकिन अब वह इसे कंट्रोल भी करने लगे हैं। यह खूबसूरत है… अब, वह एक सुपरस्टार की तरह डांस करते हैं। जब आप उन्हें डांस करते हुए देखते हैं, तो आप उनके साथ जश्न मनाते हैं।”
इस गाने की कोरियोग्राफी को आकार देने में अभिनेता की सोच ने अहम भूमिका निभाई, जो उनके किरदार की अनियमित और दबंग पर्सनैलिटी पर केंद्रित है। मार्टिस बताते हैं, “शाहिद की भसड़ मचा की कोरियोग्राफी के लिए यह सोच थी कि इसे किरदार-प्रधान रखा जाए। उन्होंने एक खास बॉडी लैंग्वेज तैयार की थी, जिस पर उन्होंने काम किया। हमने इसे ऐसे डांस मूव्स के जरिए बनाया जो उनके किरदार को सूट करें—यह शाहिद और मेरी साझा सोच थी कि उस दुनिया को कैसे रचा जाए।”
धन ते नान से प्रेरणा लेते हुए, टीम ने इस सीक्वेंस की ऊर्जा और प्रभाव को अगले स्तर तक ले जाने का लक्ष्य रखा। मार्टिस बताते हैं, “इसमें एक पागलपन था, जहां हमने उसे छोड़ दिया ताकि वह इस पागल, उन्मत्त और दबंग अल्फा-मेल किरदार को पूरी तरह से जी सके। यह धन ते नान से एक प्रेरणा जरूर थी, लेकिन हमने इसे कुछ पायदान ऊपर ले जाना चाहा। इसमें एक फ्री-स्पिरिटेड, फ्री-स्टाइल, फ्री-फ्लो ऊर्जा थी, जिसे शाहिद ने बहुत अच्छे से निभाया।”वह न केवल कपूर को बल्कि निर्देशक रोशन और डीओपी अमित रॉय को भी इस विज़न को जीवन देने का श्रेय देते हैं। मार्टिस कहते हैं, “रोशन ने इस किरदार के लिए एक खास बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हावभाव तैयार किए थे, और मुझे लगता है कि इसे बहुत अच्छे से निभाया गया। इसे जिस तरह से कैप्चर और सिंक करना था, अमित रॉय (डीओपी) ने इसे लाइटिंग और लेंसिंग के जरिए बखूबी कैप्चर किया। हर चीज को एक खास तरीके से तैयार किया गया था, और हमने इस किरदार को पा लिया—यह हमारा आज का धन ते नान था।”भसड़ मचा के जरिए शाहिद कपूर ने अपनी तकनीकी दक्षता और किरदार में डूबने की कला का प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जो कला और कच्ची ऊर्जा का जश्न मनाता है।