न्याय के देवता शनि भक्तों का कष्ट करते हैं दूर- पं.गंगा प्रसाद आचार्य

भोपाल ।श्री उदासीन आश्रम मंदिर मर घटिया महावीर शाहजहानाबाद में शनि जयंती के पावन अवसर पर आश्रम के श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन एवं भक्तों के द्वारा वैदिक विधि विधान से न्याय प्रिय भगवान श्री शनि देव जी का आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री धर्माचार्य के द्शुवारा सरसों एवं तिल के तेल से महा अभिषेक पूजन अर्चन भंडारा एवं प्रसाद वितरण के साथ शनि जयंती महोत्सव मनाया गया एवं राष्ट्र रक्षा की कामना भगवान न्याय प्रिय शनिदेव जी से की गई ज्येष्ट कृष्ण पक्ष भौमावती अमावस्या,, शनि जयंती पर भक्तों ने ग्रह पीडा निवारण के लिए विशेष पूजन अर्चन अभिषेक किया। आचार्य गंगा प्रसाद शास्त्री ने बताया की श्रीशनि जयंती को शनि देव का पूजन अर्चन दर्शन एवं अभिषेक आदि करने से, अढैया एवं साढेशाती, शनि जिन जातको की राशि पर चल रहे हैं उनका विशेष रूप से पूजन अर्चन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंडित राम मोहन शास्त्री सहित अनेक वैदिक विद्वानों ने भाग लिया। वहीं आचार्य रामभुवन तिवारी ने कहा कि तिल, गुड़ और लोहा शनि जी को चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और अढैया के प्रभाव से राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि शनि जी को प्रिय वस्तुओं का दान भी करना चाहिए।