शंकरदूत आचार्य शंकर विरचित स्तोत्रों का सीखेंगे गायन
शंकर संगीत के अंतर्गत 06 माह चलेगा प्रशिक्षण
भोपाल, आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास,भोपाल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शंकर संगीत की कक्षाएं आरम्भ की गई। जिसके अंतर्गत आचार्य शंकर विरचित स्तोत्रों का गायन एवं अध्ययन शंकरदूत करेंगे। यह कक्षाएं 6 महीनें चलेंगी जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह में दो कक्षाएं हिन्दी एवं अंग्रेजी में होंगी। हिंदी में गायिका माध्वी मधुकर झा तथा अंग्रेजी में लोकामाता विद्याशंकर सत्र लेंगी। इन कक्षाओं में पूज्य स्वामी हरिब्रह्मेद्रानंद सरस्वती एवं पूज्य स्वामी शारदानंद सरस्वती द्वारा स्तोत्र का अध्ययन कराया जाएगा। माध्वी मधुकर झा एवं लोकामता विद्याशंकर ने संगीत विषयक पर आरोह-अवरोह सम्बंधित अपने विचार साझा किए। इस सत्र में माध्वी मधुकर झा ने गणेशपंचरत्नम् तथा लोकामाता विद्याशंकर ने साधनापंचकम् पर एकल स्वर में गायन प्रस्तुत किया। हिन्दी की कक्षा में उत्तरकाशी में शंकर ब्रह्म विद्यापीठ के आचार्य पूज्य स्वामी हरिब्रह्मेद्रानंद तीर्थ ने गणेशपंचरत्नम् स्तोत्र पर हिन्दी में जबकि चिन्मय मिशन के आचार्य पूज्य स्वामी शारदानंद सरस्वती ने साधनापंचकम् पर अंग्रेजी भाषा में संक्षिप्त व्याख्यान दिया। देश-विदेश में रहने वाले शंकरदूत ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर 06 माह तक गायन सीखेंगे।