खबरमध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में तहसीलदार – कांग्रेस नेता में अतिक्रमण के मुद्दे पर तीखी नोकझोंक

कलेक्टर की जनसुनवाई में पुनः पीड़िता धनियाबाई को नहीं मिला इंसाफ

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाए अवैध कब्जे के आरोप

एसडीएम गोविंदपुरा पर लगाया राजनीतिक दबाव में कार्यवाही न करने का आरोप

भोपाल। भोपाल के नरेला विधानसभा में खुशीपुरा निवासरत धनियाबाई के पट्टे की जमीन पर रसूखदारों द्वारा किए गए कब्जे और कॉमर्शियल इस्तेमाल के मामले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार एवं कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के बीच तीखी नोक झोक हो गई। जनसुनवाई में शामिल अधिकारी ने सरकारी रिपोर्ट का हवाला देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जिस पर कांग्रेस नेता भड़क गए। अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए शुक्ला ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से हस्तक्षेप की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक संरक्षण में बुजुर्ग पीड़िता को परेशान किया गया तो पीड़िता के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।

पट्टे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग करने वाली पीड़िता 80 वर्षीय वृद्धा व विधवा महिला हैं एवं शासन द्वारा प्रदत्त पट्टे पर रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहीं हैं। धनियाबाई के पड़ोस में रहने वाले स्व. रामस्वरूप बाथम पुत्र घनश्याम बाथम के परिवारजन द्वारा झुग्गी पर जबरदस्ती कब्जा कर दो दुकानों का निर्माण कर लिया है व धमकी देते हैं । जिसकी शिकायत एसडीएम गोविंदपुरा के यहाँ लिखित आवेदन लगभग 3 माह पूर्व दिया गया था परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे बाथम परिवार के सदस्यों के हौसले बुलंद हो गए व पुनः धमकी देने लगे ! कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला धनिया बाई को लेकर दिनांक 04/03/25 को कलेक्टर जनसुनवाई में लेकर पहुंचे व उन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत कराकर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया परंतु आज 21 दिन हो जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आज तक एक विधवा, वृद्ध (80 वर्षीय) महिला न्याय की आस में बैठी हुई है।
इसीलिए धनियाबाई को मनोज शुक्ला आज कलेक्टर द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई में दोबारा लेकर गए, जिसमें उनकी लिखित शिकायत को ए डी एम के समक्ष रखा और शीघ्र निष्पक्षीय कार्यवाही कराने की मांग की।
इस अवसर पर मुकेश पंथी, बृजेंद्र शुक्ला, प्रिंस नवांगे, दिलीप तिवारी, अलीम उद्दीन बिल्ले, अनूप पांडे, मो राजिक, दिनेश माली, कमलेश शाक्य शेख उमर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button