मध्य प्रदेश
विघ्नहर्ता की पूजन के साथ प्रारंभ हुआ शिवरात्रि महोत्सव

भोपाल |श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट द्वारा आयोजित पारंपरिक 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज शाम मंदिर परिसर में हुआ | समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि भूत भावन बाबा बटेश्वर एवं माता पार्वती के विवाह संस्कार हेतु आज विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन कर कलश स्थापना की गई |26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली दिव्य शिव बारात का निमंत्रण पीले चावल एवं पत्रिका के साथ पुराने शहर के अनेक मंदिरों में भेज कर समस्त देवी देवताओं एवं पुराने शहर की समस्त धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं को बारात स्वागत एवं शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया |