शिवराज सिंह चौहान ने मॉडल स्कूल 1975 बैच के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अपने सहपाठियों से की मुलाकात

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के निवास पर मॉडल स्कूल के सहपाठियों के साथ आज एक विशेष मुलाकात हुई। मॉडल स्कूल के 1975 बैच के सहपाठियों ने अपने पुराने मित्र से मिलने के लिए यह कार्यक्रम निर्धारित किया, जिसकी चर्चा उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। चर्चा में 1975 बैच के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली एलुमनाई वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मुलाकात के दौरान शिवराज जी ने 50 साल पुराने मित्रों के साथ एक पूरा दिन बिताने की इच्छा ज़ाहिर की और शिवराज जी ने कहा “पुरानी यादों को जीना जीवन का सबसे बड़ा सुख है। हम सब फिर से अपने बचपन में लौटेंगे और उस दौर की बातें साझा करेंगे।” इस संदर्भ में एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर इसे अंतिम रूप देने के लिए पुनः आमंत्रित किया। इस अवसर पर मोसा ( मॉडल ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ) के स्कूल के सहपाठी अध्यक्ष नितिन नांदगांवकर, महामंत्री अजय श्रीवास्तव (नीलू ), शेखर दुबे एवं अन्य पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव, विकास दुबे, गोविन्द चौरसिया और फिल्म निर्माता आदित्य चौरसिया उपस्थित रहे। सभी मित्रों ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। साथ ही शिवराज जी ने इस मुलाकात को “दिल से जुड़ा हुआ पल” बताते हुए शीघ्र ही सभी साथियों से मिलने की इसका व्यक्त की। साथ शिवराज जी ने विशेष रूप से कहा की वे वर्तमान में मॉडल स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी अवसर पर चर्चा कर पुरानी यादें साझा करना चाहेंगे।