शिवसेना भोपाल द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

शिवसेना UBT भोपाल द्वारा आज पिपलानी पेट्रोल पंप के पास स्थापना दिवस मनाया गया,स्थापना दिवस के अवसर पर अतिस्वाजी की गई साथ में एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने कहा जिन लोगो ने शिवसेना के साथ और उद्धव जी के साथ गद्दारी की उसे महाराष्ट्र की जनता ने जवाब दे लिया।नकली शिवसेना गद्दार गैग को सबक सिखा दिया। उद्धव साहेब को जनता ने स्वीकार किया वोट परसेंट उद्धव जी का ज्यादा रहा सीटे भी ज्यादा मिली। जिन लोगों ने शिवसेना को तोड़ने में भूमिका निभाई वो अब अपसोस कर रहे।आज उद्धव जी साथ में होते तो केंद्र में उद्धव जी का साथ ही काफी था। जब उद्धव जी साथ थे महाराष्ट्र में लोकसभा में 41 सीटे थी और आज क्या है सभी को पता है उसमे भी अमोल कीर्तिकर जी को कैसे दो बार जीत घोषित करने के बाद हराया जनता को पता है।विधान सभा में भी महाविकास आघाड़ी की सरकार बनेगी और उद्धव की मुख्यमंत्री बनेंगे। साथ में मध्यप्रदेश में, भोपाल में शिवसेना को मजबूत करने का काम करेगे। नगरीय निकाय चुनाव पहले भी लड़े लेकिन सफलता नही मिली भोपाल में अब हम और मजबूरी से लड़ेगे जनता के हित में कार्य करेगे ।कार्यक्रम में शिवसेना जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी,रवि मिश्रा,उत्तम सिंह,राज दोहरे,हेमंत ,नीतीश,सौरभ,सोनू, रोशनी तिवारी महिला युवा जिला अध्यक्ष,संध्या,संजना,प्रीति,प्रिया,रेखा, खुशी,कशिश,सोना ,सुरभि सहित कई शिव सैनिक उपस्थित हुए।