मध्य प्रदेश

शिवसेना यूबीटी ने मनाई शिवाजी जयंती

आज शिवसेना यूबीटी जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में 1250 स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास जाकर माल्यार्पण किया गया और शिवाजी महाराज के जयकारे लगाए गए।जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि आज शिवाजी महाराज की 395 बी जयंती है ,महाराज का जन्म19 फरबरी 1630 में एक मराठा परिवार में हुआ था,शिवाजी की वीरता का परिचय इसी बात से मिलता है कि, महज 15 साल की उम्र में उन्होंने मुगलों के खिलाफ पहला आक्रमण किया, 16 साल में तोरण किले पर कब्जा किया और 17 की आयु में रायगढ़ व कोंडला जिले को जीत लिया.शिवाजी महाराज की युद्ध नीत गुरिल्ला को आदर्श मानते है।शिवाजी महाराज आज के युवाओं के लिए आदर्श है कि परिवार के साथ हमे समाज और देश हित को सर्पोपरि समझना चाहिए।काल चक्र कैसा हो लेकिन लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये साहस वीरता से कार्य किया जाए तो लक्ष्य भी बौना साबित होता है।शिवाजी महाराज की शिवाजी महाराज का कहना था कि कार्य करने से पहले परिणाम का सोचना हितकर होता है,शत्रु कितना बलवान क्यो न हो अपने उत्साह और नीत से पराजित किया जा सकता है।कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मांगी लाल सैनी जी,शैलेंद्र रैकवार ,जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी,रोशिनी तिवारी,उत्तम सिंह, रवि मिश्रा, अनिमेष खरे,सोनू भोई,सोना लोधी,सपना अहिरवार,नायनसी भारती, प्रिया सहित कई शिवसैनिक उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button