खबरमध्य प्रदेश
शिवसेना यूबीटी ने लगाया निःशुल्क मेहंदी शिविर


भोपाल।रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शिवसेना (यू बी टी )परिवार द्वारा सुभाष कॉलोनी अशोकगार्डेन वार्ड 71 में एस आर कंप्यूटर सेंटर के पास फ्री मेहंदी कैंप लगाया जिसमें कई महिलाएं सम्मिलित हुई सभी को शिवसेना द्वारा निशुल्क मेहंदी लगाई गई आयोजन कर्ता कुलदीप तिवारी शिवसेना जिला अध्यक्ष ने बताया कि रक्षाबंधन बहन भाई के पवित्र त्यौहार है और इस त्यौहार को हम सब हंसी-खुशी के साथ मनाना चाहते हैं इसलिए हमने यह आयोजन किया ताकि हर बहन की कलाई पर मेहंदी नजर आए वहीं जिला महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रोशनी ने बताया कि आज के दिन हम शपथ लेते हैं कि भाइयों के पति हम पूर्ण रूप से उनके साथ हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और इस देश को एक अच्छा देश स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करेंगे



