श्रद्धा – संबर्धन नारी उत्कर्ष कार्यशाला
वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युगऋषि पं श्रीराम शर्मा, “आचार्य” द्वारा सन 1926 में प्रज्वलित किये गए अखण्ड दीपक और परम वन्दनीय माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष्य में, गायत्री महिला मंडल, शाखा कोलार, भोपाल द्वारा नारी की गौरव, गरिमा, मर्यादा और मातृत्वमई भावनाओं के संबर्धन हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आज जब पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के प्रभावों से भारतीय नारी की श्रेष्ठता की पहिचान, औरसंस्कारो के मूल्यबोध धूमिल हो रहे हैं तब यह आवश्यक है कि नारी शक्ति अपनी महानता की पहिचान को पुनः प्रतिष्ठित करे। आपसे सादर अनुरोध है कि आप अपने परिवार, इष्ट मित्रों सहित इस आयोजन में अवश्य पधारें ।
कार्यक्रम विवरण
दिनांक – 21 दिसम्बर 2025 (रविवार) समय – प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक स्थान – CMU Hall, JK Hospital कोलार रोड भोपाल
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणः
माता भगवतीदेवी शर्मा “एक आदर्श नारी, युगदृष्टा और नारी जागरण अभियान की प्रणेता” विषय पर अतिथि वक्ताओं के प्रेरक उद्बोधन ।
भारतीय संस्कृति में नारी का वास्तविक स्वरुप ।
समाज और राष्ट्र के पुर्ननिर्माण में नारी की भूमिका ।
नारी जागरण गीत, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ।
निवेदकः
गायत्री महिला मंडल, शाखा कोलार, भोपाल
सहयोग गायत्री चेतना केंद्र, शाखा कोलार, भोपाल
जागो शक्ति स्वरुपा नारी तुम हो दिव्य ज्योति चिंगारी
संपर्क सूत्र : 7999724481, 6264086047, 8516016010, 9407261288, 9827061408


