मनोरंजन
श्रद्धा ने अपने हाथ से कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को खिलाए गोलगप्पे, फैंस ने की कपल की ‘आशिकी 2’ से तुलना



साथ में दिखे श्रद्धा-राहुल
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक साथ मुंबई कॉफी फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान दोनों कैमरे में भी कैद हुए। जब दोनों फेस्टिवल में अलग-अलग स्टॉल देख रहे थे, तो अभिनेत्री गोलगप्पे की स्टॉल पर रुकीं और कुछ स्ट्रीट फूड का स्वाद लिया। इसी दौरान श्रद्धा कपूर राहुल को एक गोलगप्पा खिलाने के लिए मुड़ती हैं और राहुल चुपचाप उसे खा लेते हैं। दोनों का यह क्यूट वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।