खबरमध्य प्रदेश
श्री कृष्णा समूह सुकलिया में मौजूद हैं सभी प्रकार के पापड़, मसाले, नमकीन और कैंडी

भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला पंचायत भोपाल में श्री कृष्णा समूह ग्राम सुकलिया द्वारा विभिन्न प्रकार के पापड़, नमकीन, आंवला और आम के उत्पाद तथा सभी प्रकार के मसाले घरों में तैयार किए जाते हैं। राजधानी के एमपी नगर स्थित भोपाल हाट में श्री कृष्णा समूह द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। सुकलिया में स्व सहायता समूह संचालित करने वाले साहब सिंह निवार ने बताया कि हमारे यहां मूंग पापड़, उड़द पापड़, आलू के पापड़ ,आलू के चिप्स, नमकीन, आंवला कैंडी , आम कैंडी सहित सैकड़ों प्रकार के उत्पाद घरों में तैयार किए जाते हैं या पूरी तरह से शुद्ध तथा इनमें किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होती है