शासकीय हाई स्कूल भाटनी में लायंस क्लब विदिशा द्वारा मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
विदिशा! श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी के शुभ अवसर पर ग्राम भाटनी के शासकीय हाई स्कूल में लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, प्राचार्य महोदय लायन श्रीमती जयंती सोनी, लायन घनश्याम स्वर्णकार ,सक्रिय शिक्षिका श्रीमती ज्योति शर्मा आदि ने सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया । शासकीय हाई स्कूल भाटनी विद्यालय के नन्हे मुंहे छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही श्री कृष्ण बनकर मटकी छेदन (मटकी फोड़) कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर लॉयन अध्यक्ष श्री सोनी जी द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरण कर नन्दोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष ने श्री कृष्ण जी के चरित्र से बच्चों को शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। आपने इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए शिक्षिका श्रीमती ज्योति शर्मा की सक्रियता की प्रशंसा की एवं संस्था का आभार माना। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें विद्यालय की प्राचार्य महोदया लायन श्रीमति जयंती सोनी जी, विदिशा लॉयन्स क्लब के विदिशा जिला अध्यक्ष लॉयन श्री अरुण कुमार सोनी जी, लायन घनश्याम स्वर्णकार, ग्राम प्रधान श्रीमति कैलाश बाई भीम सिंह मीणा जी {सरपंच}, विद्यालय परिवार श्रीमति ज्योति शर्माजी, श्रीमति सुमन पटेल जी, श्रीमति शांता श्रीवास्तव जी, श्री विमल कुमार पचरैया जी, मुकेश मीणा क्लास कोर्डिनेटर e-vidyaloka, राम सिंह गुर्जर आरती कुशवाह, नीलम मीणा, एवं विद्यालय के छात्र / छात्रा सम्मिलित हुये!