खबरमध्य प्रदेश

 श्रीराम और कृष्ण काल्पनिक हैं – दामोदर यादव

श्रीमद् भागवत कथा भी काल्पनिक है इसे निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया जा रहा

भोपाल, दलित पिछड़ा समाज संगठन मध्य प्रदेश  और भीम आर्मी आजाद पार्टी के नेता दामोदर यादव ने हिंदू धर्म के खिलाफ जमकर विवादित बयान दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दामोदर यादव ने भगवान श्री राम और श्री कृष्ण को काल्पनिक बताते हुए कहा कि जिस तरह से बचपन में हमने कहानियां सुनी थी , उसी प्रकार से राम और कृष्ण काल्पनिक हैं। यह सिर्फ कहानियां और आडंबर हैं । जिस धर्म की नींव लालच पर है मैं उसे नहीं मानता। दामोदर यादव ने कहा श्रीमद् भागवत कथा भी एक काल्पनिक ग्रंथ है, जो तर्क की कसौटी पर  खरे नहीं उतरते मैं उसे नहीं मानता हूं । इनका कुछ वर्ग के लोगों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए महिमा पंडित किया गया है ये सब आडंबर हैं। यहां तक की दामोदर यादव ने जन्माष्टमी और रामनवमी को भी आडंबर करार दिया। उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड लोगों में आडंबर का नशा चढ़ा हुआ है वो सुधरकर विकास के रास्ते पर चलें। यादव ने कहा श्रीमद् भागवत गीता कुछ लोगों के लिए दुकान चलाने का साधन है और कुछ वर्ग के लोगों का इसमें एकाधिकार है नहीं तो इटावा में यादव नहीं पिटता और उसकी चोटी नहीं काटी जाती। दामोदर यादव ने कहा कि वह अपनी कुछ मांगों को लेकर 30 तारीख को विधानसभा का घेराव करेंगे। दामोदर यादव ने बल बहादुर बघेल को डी पी एस एस का अध्यक्ष नियुक्त किया और कहा कि बघेल भागवत कथा में समय बर्बाद कर रहे लोगों को समझाइश देंगे साथ ही पेरियार के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button