6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री राम जन्मोत्सव समारोह
भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी
भोपाल। श्री राम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 6 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे से घोड़ा निक्कास चौराहे से परंपरा धार्मिक एवं सामाजिक संस्था भोपाल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। संस्था के अध्यक्ष अवनि शर्मा ने बताया की यह हमारा 13वा वर्ष हैं। शोभा यात्रा का शुभारंभ हनुमान चालीसा की विशेष प्रस्तुति के साथ की जाएगी एवं भगवान श्री राम लल्ला की आकर्षक प्रतिमा के साथ-साथ 101 भगवा ध्वज, मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध गोस्वामी डीजे शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र रहेगा, इसके आलावा ढोल,बैंड,दुल्दुल घोड़ी,आकर्षक बग्गी में सवार भगवान श्री गणेश जी, के साथ-साथ कई आकर्षक धार्मिक झांकियां चल समारोह में शामिल रहेगी। शोभा यात्रा घोडा निक्कास मां कर्मा देवी रोड से प्रारंभ होकर छोटे भैया कॉर्नर, जुमराती गेट, लोहा बाजार, सुभाष चौक, लखेरापूरा होते हुए भवानी चौक सोमवारा पर समापन होगा।
प्रारंभ हनुमान चालीसा पाठ से एवं समापन स्थल पर जबलपुर से पधारे कलाकारों द्वारा कर्फ्यू वाली माता जी की भव्य महाआरती के साथ साथ आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम होंगे।