श्री उदासीनचार्य भगवान श्री चंद्र देव जी की 531वीं जयंती उदासीन परंपरा अनुसार मनाई गई

श्री उदासीन आश्रम मंदिर मरघटिया महावीर, शाहजहानाबाद भोपाल में श्री उदासीनचार्य, भगवान श्री चंद्र देव जी की 531वीं जयंती उदासीन परंपरा अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । पंडित गंगा प्रसाद आचार्य ने बताया कि सप्त दिवसीय अनुष्ठान एवं अखंड रामचरितमानस का पाठ भगवान श्री चंद्र जी का पूजन अर्चन अभिषेक हवन श्रृंगार एवं विशाल भंडारा संतों पुजारियों विद्वानों एवं भक्तों का किया गया ।आश्रम के श्री महंत 1008 श्री कन्हैया दास जी महाराज उदासीन के द्वारा उपस्थित समस्त संतों का भेंट विदाई, के द्वारा सम्मान किया गया। इस पुनीत अवसर पर राजधानी भोपाल के महंतों के सहित सुठालिया सरकार परम पूज्य, श्री महंत बालक नाथ जी योगी जी महंत श्री हनुमान दास जी महंत श्री अनिलानंद, महाराज उदासीन स्वामी महंत श्री नवीनानंद जी, महाराज परमहंस एवं पंडित गंगा प्रसाद आचार्य ज्योतिष विद्वान पंडित कृपाराम उपाध्याय जी पूजा दुबे आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर ज्योतिष संगोष्ठी भी संपन्न हुई।