अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
श्रीनाथजी को नवनिर्मित चांदी के बंगले में विराजमान कराया गया, मावा और बर्फी का लगाया भोग
भोपाल।28 अगस्त। एकादशी को महादान का उत्सव मनाया जिसमें प्रभु अपने नवनिर्मित चांदी की संगामाची(बंगले) में विराजमान हो के दर्शन दिया यह बंगला लगभग 4 फीट ऊंचा एवं ढाई फीट चौड़ा है।यह बंगला राजस्थान के कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया है जिसमें सुंदर मेवाड़ी नक्काशी एवं गए मोर और प्रभु की की ध्वजा की बनाई गई है चांदी के सिंह एवं मोर शामिल हैं।यह बंगले में लगभग 11 लख रुपए का खर्चा आया गया है राजस्थान के कारीगर रत्नेश पुरोहित द्वारा यह कारीगरी की गई है।प्रभु इसमें विराजमान होकर दान का उत्सव अरोगा जिसमें प्रभु को विविध प्रकार की दूध दही से निर्मित सामग्री जैसे छाछ लस्सी श्रीखंड गुलाब जामुन मावे के विविध प्रकार की बर्फी का भोग लगाया गया।
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्री जी का।मंदिर लखेरापुरा