खेल
‘रोहित-कोहली के रहते और मजबूत कप्तान बनेंगे शुभमन’

उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस (हेड) ने भी कहा कि वे दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। वे जानते हैं कि मैच से पहले खुद को कैसे तैयार करना है। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे थे और अब पूरी तरह तैयार लग रहे हैं। नेट्स में उनका टाइमिंग और फिटनेस दोनों शानदार दिखी।’