नवरात्रि में युवाओं का मौन व्रत और चार दिवसीय ई-फ़ास्ट शुरू
भोपाल । सेवा संकल्प युवा संगठन के सदस्य द्वारा लागातार विगत तीन साल से ई फ़ास्ट किया जा रहा है इस वर्ष से संगठन के 4 युवाओं ने मौन व्रत भी घारण किया गया है संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि मन को शांत रखने और ध्यान के लिए सबसे बड़ा व्रत है मौन व्रत जिससे युवाओं को काफी लाभ हो रहा है यह मौन व्रत पहली बार संगठन के चार युवाओं के द्वारा किया जा रहा है
E फ़ास्ट का 4 वर्ष
संगठन के युवाओं के द्वारा विगत 4 साल है ई फ़ास्ट कर रहे है समय निकाल कर मंदिर में दुर्गा सतमी, हनुमान चालीस का पाठ कर रहे है युवाओं में मोबाइल का बढ़ता चलन चिंता का विषय है इसके अत्याधिक सोशल मीडिया के उपयोग से शारीरिक मानसिक सहित कई प्रकार के विकारों का सामना भी करना पड़ रहा है युवाओं में बढ़ते इंटरनेट सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाम लगे इसके लिए सेवा संकल्प युवा संगठन के युवाओं ने नवरात्रि में चार दिवसीय ई फास्ट की शुरुआत एकम तिथि से की इस दौरान सभी युवा ध्यान, साधना कर रहे है, संगठन के द्वारा नवरात्रि में ई फास्ट रखा जा रहा है ताकि हम सब सोशल मीडिया से दूरी रहकर योग, साधना, कर शक्ति की आराधना कर सके,
सफल रहा मौन और ई फ़ास्ट तो सप्ताह में एक दिन जरूर करेंगे
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि हमारी योजना है कि हम और भी युवाओं को इस ई फ़ास्ट में जोड़ें और सप्ताह में कम से कम रविवार को शनिवार को मोबाइल से दूरी बनाएं क्योंकि शनिवार रविवार छुट्टी होती है इस दौरान मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा होता है बाकी दोनों में सभी युवा ऑफिस, कालेज, आदि के दिनों में गुजर जाता है
सिर्फ सुबह शाम मंदिरों के दर्शनों की पोस्ट ही अपलोड होगी पेजो पर
मालवीय ने बताया कि भोपाल के तीनों प्राचीन मंदिरों के दर्शन मंदिरों के पेज पर लाखों भक्तों के लिये अपलोड किये जाते है ई फ़ास्ट के दौरान सिर्फ दर्शन अपलोड लिए जाएंगे जिससे देश विदेश के भक्त नितमित ही दर्शन कर सके
सोशल मीडिया से दूरी के लाभ
सोशल मीडिया के कारण मित्रो से मेल मुलाकात नहीं कर पाते सभी अपने अपने मोबाइल में व्यस्त रहते थे लेकिन नवरात्रि के अवसर पर ई फास्ट के बाद हम सभी अधिकांश दोस्त लंच के समय और शाम को मिल रहे हैं अपने नौकरी पढ़ाई को लेकर चर्चा कर रहे हैं एक दूसरे की समस्या को जानकर निराकरण कर रहे हैं ई फास्ट में संगठन के यश जैन, दीपक साकरे, विवेक श्रीवास्तव, सुमित मालवीय, अंकित शर्मा, अनुराग बाथवी, प्रियक जैन, प्रमोद मालवीय , राजेश साहू सहित कुल 16 युवा शामिल है