एजुकेशनबिज़नेसमध्य प्रदेश

सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर में सिम्बि अर्थ – क्लाइमेट कॉन्क्लेव 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

इंदौर, 8 जनवरी 2025: सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर ने प्रभावशाली सिम्बि अर्थ – क्लाइमेट कॉन्क्लेव 2025 की मेजबानी की, जिसमें दूरदर्शी “सोलर मैन ऑफ इंडिया” श्री चेतन सिंह सोलंकी, डिज़ाइन कंसलटेंट पदमश्री श्री भालू मोढ़े, भारत एक्सपो के डिजिटल मार्केटिंग प्रमुख श्री मुक्तेश्वर शर्मा एवं एमएसएमइ से असिस्टेंट डायरेक्टर श्री गौरव गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई | यूनिवर्सिटी के छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री सोलंकी ने क्लाइमेट एक्शन के लिए युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छत्रों को प्रेरित किया की जैसे इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है उसी तरह हम सभी को इंदौर को ऊर्जा संरक्षण में भी नंबर एक आना है | उन्होंने कहा की ऊर्जा संरक्षण के लिए छात्रों को हर सप्ताह हर दिन किसी न किसी तरह से ऊर्जा की बचत करनी चाहिए उन्होंने छात्रों को “रिंकल-फ्री मंडे” “रॉ ट्यूसडे” “वेस्ट-फ्री बुधवार” “पावर-डाउन गुरुवार” “फ्रेंडली फुटप्रिंट फ्राइडे” “नो परचेज शनिवार” “सस्टेनेबल संडे” मनाना चाहिए | इस तरह से हम भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कल दे सकते हैं | उन्होंने युवाओं को “हैप्पी एंड स्माइल टू चेंज द वर्ल्ड” का मंत्र दिया | कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों और प्रतिनिधियों ने ऊर्जा खपत में 20% कमी लाने और स्थायी विकास की ओर बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर सामंता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफ. डॉ. विनीथ कुमार नायर, डीन एकेडेमिक्स ब्रिगेडियर श्रीधर, सभी स्कूल के डायरेक्टर एवं फैकल्टी भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन प्रोफ. पूजा तलरेजा द्वारा किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button