खबरमध्य प्रदेशमनोरंजन

सिंधी गरबा महोत्सव में दिखी इंन्द्रधनुषी झलक,सिंधी समाज के सबसे बड़े़ सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ आगाज

डांडिया की खनक से गूंज उठा सुंदरवन गार्डन

भोपाल। भोपाल में गरबा प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती एवं भगवान झुलेलाल के बहराने की ज्योत प्रज्वलन के बाद लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सिंधी महोत्सव 2024 का आगाज शनिवार से हो गया। आरती के बाद जैसे ही गरबे के संगीत की धुन बजी, इसके बाद पूरा पंडाल डांडिया की खनक से गूंज उठा। पार्टिसिपेंट्स ने अपने सर्कल में गरबा शुरू किया, किसी प्रतिभागी ने राजस्थानी जैकेट पहनी, तो कोई गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आया। एक प्रतिभागियो का समूह भगवान झुलेलाल की पालकी लेकर पहुंचा जो पूरे गरबे में आकर्षण का केंद्र दिखाई दे रहा था, एक प्रतिभागी राधाकृष्ण का गेटअप धारण किय हुआ, सभी प्रतिभागी गरबे में इन्द्रधनुष की तरह अलग रंगों के स्वरूप में दिखाई दे रहे थे।

हर कोई नाचने-झूमने में मस्त था। यहां आने वालों ने फूड जोन में पहुंचकर सिंधी व्यंजनों के साथ साथ अलग अलग जायकों का लुफ्त उठाया। इसके अलावा दर्शक दीर्घा में भी लोगों ने इस पारिवारिक सांस्कृतिक गरबे को खूब इंजॉय किया। सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी व महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि गरबे के प्रथम दिवस पर शनिवार को पहले दिन परम श्रद्धेय आदरणीय महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादूजी महाराज (शनि साधक) जी, धारावाहिक नागिन की फेम एवं फिल्म कलाकार महक चहल, अहमदाबाद से मंकी मैंन (जैकी वाधवानी) विशेष रूप उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button