मध्य प्रदेश

सिंधी मेला: सुहिनी सभ्यता की झलक से सजा पहला दिन, पारंपरिक संस्कृति का दिखा रंगारंग संगम

भोपाल। सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेले का शुभारंभ शनिवार को बड़े ही उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हुआ। इस वर्ष मेला “सिंधी सभ्यता, सुहिनी सभ्यता” की थीम पर आधारित है, जिसकी सुंदर झलक मेला परिसर में देखने को मिली। वहां पर सिंध के पारंपरिक जीवन की झांकी, रहन-सहन, पहनावा और संस्कृति को अत्यंत जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया, जो मेले का मुख्य आकर्षण बना।मेले की शुरुआत भगवान झूलेलाल के बहराणे, हिंगलाज माता मंदिर व भगवान झूलण की द्वीप प्रज्वलन और आरती से की गई। इसके पश्चात टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शाम को मंच पर देसी लेडी गागा पिंकी मेदासानी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और चारों ओर संस्कृति और संगीत की मिठास घुल गई।

सम्मान समारोह:
सिंधी मेला समिति द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों के अंतर्गत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों की सूची इस प्रकार रही:

1. शान-ए-सिन्धियत – श्री मनोहर ममतानी
2. ऑल्ड इज गोल्ड – डॉ. गोपी बजाज
3. दादा उत्तमचंद इसरसनी – डॉ. सी.पी. दवानी
4. दादा गोविंदराम बतरा – डॉ. रमेश टेवानी
5. स्व. श्री शंकरलाल काटारिया – श्री दीपक वाधवानी
6. स्व. काका कीमतराय नागदेव – श्री राजेश देवनानी
7. श्रेष्ठ पंचायत – पूज्य सिंधी पंचायत इसरसनी मार्केट

सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी और महासचिव नरेश तलरेजा ने जानकारी दी कि यह मेला अपने 28वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। पहले दिन करुणाधाम आश्रम में समिति को प्रमुख पीठाधीश गुरुदेव शांडिल्य महाराज जी और साईं मनीष लाल जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।

इस शुभ अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक जैसे विधायक भगवानदास सबनानी, जयकिशन लालचंदानी, डॉ. राजानी, दीपक राजानी, अमर दावानी, सीमा सबनानी, शकुन देवरख्यानी, कार्तिका चावलानी (आगरा) सहित बड़ी संख्या में मात्रशक्ति एवं समाजजन उपस्थित रहे।

यह मेला न केवल मनोरंजन और मेलजोल का माध्यम रहा, बल्कि संस्कृति, संस्कार और समाज सेवा के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button