दिविज्ञा फाउंडेशन की बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
दिविज्ञा फाउंडेशन द्वारा भोपाल पुलिस लाइन में रक्षा सूत्र कार्यक्रम सम्पन्न

350 महिलाओं को मिला रोजगार, हजारों गौमय राखियाँ देश के वीरों को समर्पित
भोपाल, 3 अगस्त 2025। दिविज्ञा केयर वैलनेस फाउंडेशन द्वारा रविवार को भोपाल पुलिस लाइन में भव्य “रक्षा सूत्र” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों के सम्मान और ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं भोपाल की डीसीपी श्रद्धा तिवारी , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आरआई, भोपाल पुलिस लाइन जय सिंह तोमर ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। मंच पर आर्यिका श्री 105 सृष्टि भूषण माताजी का दिव्य आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ। इस विशेष अवसर पर दिविज्ञा केयर वेलनेस फाउंडेशन द्वारा निर्मित हजारों गौमय राखियाँ (गोबर से बनी रक्षा सूत्र) पुलिसकर्मियों की कलाई पर बाँधी गईं, जो पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और ग्रामीण उद्यमिता का प्रतीक बनीं। फाउंडेशन की निदेशक द्युति जैन ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत फाउंडेशन ने 350 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया, जिनमें भोपाल, विदिशा, आंवला की ग्रामीण महिलाएँ, स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ, जेलों में बंद महिलाएँ, तथा गौशालाओं से जुड़ी महिला शिल्पकार शामिल थीं। राखियों के निर्माण में सृष्टि मंगलम गौआश्रय (आंवला, बरेली), दयोदय गौआश्रय (विदिशा) तथा अन्य महिला समूहों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बेटियों और महिलाओं द्वारा पुलिस कर्मियों को राखियाँ बाँधी गईं, साथ ही वीर जवानों के सम्मान में देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए इन राखियों को भेजा गया। इससे पहले दिविज्ञा फाउंडेशन ने कुपवाड़ा बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को हस्तनिर्मित ऊनी मफलर भी भेजे थे। इस आयोजन में भोपाल एवं विदिशा जैन समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। फाउंडेशन की निदेशक द्युति जैन, वरिष्ठ पदाधिकारी विज्ञा जैन, तथा निहारिका जैन ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और अपने विचार भी साझा किए। यह पहल न केवल भारतीय परंपराओं का सम्मान है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। दिविज्ञा फाउंडेशन निरंतर ऐसे प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ते हुए रोजगार, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में कार्य कर रहा है।